भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में जाने से पहले अपनी शीर्ष टीम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपने मंत्रियों से कहा कि वह भारत के साथ तभी व्यापार समझौते पर पहुंचेंगे जब इससे पूरे ब्रिटेन को फायदा होगा। उनके प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के आसपास बातचीत प्रगति पर है और वह केवल उसी दृष्टिकोण पर सहमत होंगे जो पूरे ब्रिटेन के लिए काम करेगा।
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत
बीते दिनों यूके के व्यापार सचिव केमी बडेनोच ने भारत और यूके के बीच संभावित मुक्त व्यापार समझौते पर नई दिल्ली में भारत सरकार के अधिकारियों के साथ गहन बातचीत की। जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बडेनोच ने कहा था कि डील पर बातचीत अंतिम चरण में है। हालाँकि, उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए वीज़ा उदारीकरण एक अलग आव्रजन मुद्दा था जो एफटीए के दायरे में नहीं आता है।