नई दिल्ली। 15 सदस्यीय टीम में हालांकि संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम को 2011 के बाद वर्ल्ड कप ट्राॅफी का इंतजार है. 15 सदस्यीय टीम की बात करें, तो 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे. इसमें शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. अक्षर पटेल पहली बार वर्ल्ड कप का कोई मैच खेल सकते हैं. वे 2015 में उतरने वाली टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में मौका नहीं मिला था. 4 खिलाड़ी 3 या उससे अधिक बार वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे. इसमें विराट कोहली सबसे अनुभवी हैं.
वर्ल्ड कप में टीम में बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह मिली है. ऑलराउंड के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर चुने गए हैं. बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन पर होगी. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित आगकर ने टीम की घोषणा की.
विराट कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप होगा. वर्ल्ड कप के लिहाज से वे टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे 2011, 2015 और 2019 का भी वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. भारतीय टीम ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में अंतिम बार वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था. इसके अलावा रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा. तीनों ही खिलाड़ी 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में उतर चुके हैं. वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में हालांकि विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. ईशान किशन और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं टी20 के नंबर-1 बैटर सूर्यकुमार यादव भी वर्ल्ड कप टीम में हैं. हालांकि उनका वनडे का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.