निघासन खीरी। शनिवार को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की बैठक केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता मे की गई। निघासन ब्लाक के लगभग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों ने बैठक में उपस्थित दर्ज कराई। वहीं क्षेत्र पंचायत द्वारा विभिन्न मदों से ग्राम पंचायत में समुदायिक शौचालय, खड़ंजा निर्माण कार्य, इंटरलाकिंग सहित अन्य कराए गए विकास कार्यों का गृहराज्यमंत्री ने लोकार्पण किया गया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि का खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह व ब्लाकप्रमुख हरप्रीत कौर व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए ग्रहराज्यमंत्री ने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले घरों में कैद है।मोदी व योगी के नेतृत्व मे देश में विकास कार्यों का खाका तैयार किया जा रहा है। पंचायतों में सड़कें, पीने के लिए स्वच्छ पानी के टंकियों का निर्माण किया जा रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता के अनुसार आवास, शौचालय सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बैठक के बाद बालविकास विभाग द्वारा छः माह पूरे करने वाले बच्चे अभी व शिवम का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम बालविकास विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान बी डी ओ निघासन जयेश कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद वर्मा, कुलदीप सिंह केडी, अखिलेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, पलिया प्रतिनिधि, दीपक तलवार, ग्राम विकास अधिकारी ,विनय मौर्य,पवन द्विवेदी, आसिफ खान,उपदेश वर्मा ,सुनील पंकज ,ग्राम रोजगार सेवक अमर प्रकाश शुक्ला, संजय गुप्ता, आशीष कनौजिया ,सहित ब्लॉक के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।