उचौलिया कस्बे मे स्थित शिव एनर्जी स्टेशन और राज फिलिंग स्टेशन समेत तमाम पंपों में ग्राहकों को नहीं दी जा रही वाहनों में हवा भरने की सुविधा।
उचौलिया खीरी। पसगवाॖॅ ब्लॉक के अंतर्गत अधिकांश पेट्रोल पंपों पर शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। कस्बे सहित आसपास में स्थित पेट्रोल पंपों पर वाहनों में हवा भरने के इंतजाम नहीं है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। उचौलिया कस्बा निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया है कि बुधवार को वह अपने परिवार सहित मोटरसाइकिल से शाहजहांपुर जा रहे थे शाहजहांपुर की सीमा पर स्थित राज फीलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डलाया। उसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद कर्मचारियों से मोटरसाइकिल में हवा डालने के लिए कहा तो उसने बताया कि हवा डालने वाली मशीन खराब है।
पेट्रोल पंप के लिए जो शासन के ओर से गाइडलाइन बनाई गई है, उस लिहाज से पंप संचालक निर्देशों का पूर्णतः पालन नहीं कर रहे है। पंपों पर गंदगी रहती है साफ सफाई, स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
वहीं दूसरी ओर पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए वाटर कूलरों सहित उसके आस-पास की सफाई नहीं करवाई जाती है। साथ ही आग लगने पर उसे बुझाने रेत बाल्टियों में रखी जाती है, वह भी अधिकांश पंपों पर नहीं रखी जा रही है।
पंप में औपचारिक तौर पर हवा भरने की मशीनें लगाई हुई है, लेकिन जब वाहन चालक हवा भरने का कहते है तो कर्मचारी मशीन खराब होने का हवाला देकर आगे दुकानों से भरवाने का कहते है। कस्बे के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया है कि गर्मी के दिनों में वाहन चालकों को सुरक्षा की दृष्टि से वाहन के पहियों की हवा चेक करवाना आवश्यक रहता है।
पंपों पर फ्री मे हवा चेक करने के प्रावधान है, लेकिन कस्बे सहित ग्रामों के पेट्रोल पंपों पर मशीने महीनों से बंद पड़ी है। वहीं कुछ पेट्रोल पंपों पर रात्रि में वाहन चालकों को ईंधन भी नहीं दिया जाता है। साथ ही कुछ पेट्रोल पंपों पर सप्ताह या उससे अधिक समय तक पेट्रोल डीजल नहीं रहता, जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।