फरीदाबाद । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड चार में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से संजय कॉलोनी 44 फीट रोड से लगती हुई करीब एक दर्जन गलियों के निर्माण कार्य की आधारशिला स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर रखी।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गली नंबर 55 से संजय कॉलोनी में आरएमसी से बनाई जाने वाली गली नंबर 54/5, 54 /4 ,54/6 ,55, 48, 75,65 ,10 ,11 और 49 नंबर गली को बनाने के कार्य की भी शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद जताते हुए कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खजाने का मुंह खोला हुआ है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि जो अन्य गलियां बनने से रह गई हैं, वह भी जल्द बनाई जाएंगीं। वहीं कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि संजय कॉलोनी एरिया के कुछ हिस्से में पीने के पानी की समस्या है। जिसे दिवाली पर्व तक दूर कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए जमीनी स्तर पर पीने के पानी की लाइन बिछाने का कार्य चला हुआ है। परिवहन मंत्री शर्मा ने सेक्टर- 23 में पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों से भी उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय निवासियों ने इस मौके पर ढोल बाजे के साथ परिवहन मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गलियों के निर्माण में कोई भी कोताही ना बरती जाए।