देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को राज्य में लागू करने के संकल्प पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि कुछ ही दिन में ड्राफ्ट मिलने वाले हैं और मिलते ही इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक जारी वीडियो में कहा है कि उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था। इसके लिये प्रदेश की देवतुल्य जनता ने हमें मैनडेट दिया है। जन अपेक्षाओं के अनुरूप हमने इस दिशा में कदम उठाये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में ड्राफ्ट मिलने वाले हैं। ड्राफ्ट मिलते हैं इसी साल यूसीसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। निश्चित ही उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। समान नागरिक संहिता सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। हमारी पार्टी का एजेंडा है।
समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये गठित समिति द्वारा डेढ़ साल में 02 लाख से भी ज्यादा लोगों के सुझाव, विचार लिये। रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित कमेटी ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। ड्राफ्ट मिलते ही इसे विधानसभा में प्रस्तुत कर लागू कर दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड का आगामी विधानसभा का सत्र 05 सितंबर से आयोजित हो रहा है।