गुवाहाटी। असम के सूचना एवं प्रसारण, जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि असम जातीय परिषद (एजेपी) का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। विख्यात पार्स्वगायक तथा अभिनेता जुबिन गर्ग द्वारा एजेपी के संदर्भ में दिए गए बयान पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री हजारिका ने ये बातें कही।
मंत्री हजारिका ने कहा कि जुबिन गर्ग के बातों की प्रासंगिकता है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खेलकर एजेपी नामक पार्टी का गठन किया गया था। लेकिन, इस आंदोलन के कुछ समय बाद हुए असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक सीटें मिली। जनता ने धोखा देने वालों को सबक सिखा दिया।
मंत्री हजारिका ने यह भी कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी असम में 12 सीटें जीतेगी। 2026 के असम विधानसभा चुनाव में फिर से अधिक वोटों से मुख्यमंत्री बनकर डॉ हिमंत बिस्व सरमा आएंगे। ऐसे में साफ जाहिर है कि असम जातीय परिषद जैसी पार्टियों का कोई राजनीतिक भविष्य बहुत दूर-दूर तक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जुबिन गर्ग ने एजेपी को फटुवा (फालतू) पार्टी कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि इस पार्टी का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है।
जुबिन गर्ग के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी भी खौल गई और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा आज जुबीन गर्ग के विरुद्ध बयानवाजी करने सड़क पर उतर आए।