छबीले चौहान व
जय कुमार की रिर्पोट
इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लेहपुर समसपुर में सर्प दंश से युवक की मौत हो गई , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । गांव के रहने वाले विक्की शर्मा ,21 वर्ष पुत्र स्व कलितकांत को गुरुवार रात अपने ही घर में सोते हुए सांप ने काट लिया था।परिजन इलाज के लिए उन्हें इधर-उधर लेकर भटकते रहे , लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली देर शाम विक्की ने दम तोड़ दिया। आज सुबह परिजनों ने राजघाट जाकर शव को गंगा जी में प्रवाहित कर दिया। विक्की का विवाह डेढ़ वर्ष पहले हुआ था, वह अपने पीछे मासूम बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं । विक्की खेती-बड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे ।