बदायूं । सड़क पार कर रहे कुत्ते से बाइक टकराकर गिर पड़ी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा साधारण रूप से घायल हुआ है। महिला बरेली की रहने वाली थी और बदायूं के कछला गंगाघाट से जल लेकर वापस घर लौट रही थी। रास्ते में हुए हादसे के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आंवला रोड पर सलारपुर गांव के पास हुआ। बरेली के कस्बा आंवला के मोहल्ला खेड़ा निवासी हरिओम की पत्नी गीता देवी (45) अपने बेटे आकाश (18) के साथ बाइक से गंगाजल लेने रविवार भोर में कछला घाट पहुंची थीं। वहां स्नान के बाद विधिवत जल लेकर वह वापस आंवला लौट रही थीं, ताकि सोमवार को भगवान शंकर का जलाभिशेक कर सकें। बाइक आकाश चला रहा था। अचानक सामने आया कुत्ता बकौल आकाश आंवला रोड पर अचानक एक कुत्ता सड़क के एक ओर से आया और दूसरी ओर जा रहा था। उसे बचाने की काफी कोशिश की और ब्रेक भी लगाए लेकिन इसी बीच बाइक कुत्ते से टकराई और गीता उछलकर दूर जा गिरीं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां डाक्टर ने उसे मृत घोशित करने के साथ ही शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। फिलहाल परिवार के लोग पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से इंकार कर रहे हैं।
बदायूं। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक अपनी चचेरी बहन के घर से लौट रहा था, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा बीती रात थाना कुंवरगांव इलाके में कुंवरगांव कस्बा के पास हुआ। इसी क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी कैलाश (28) अपनी चचेरी बहन नीलम के घर शुक्रवार रात खाना व मिठाई आदि पहुंचाने गया था। वहां से रात को लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया।