जयपुर । जयपुर में गोविंददेवजी मन्दिर सहित अन्य मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी सात सितम्बर मनाई जाएगी। इसको लेकर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का श्रीगणेश शुरू हो गया और मंदिर में उल्लास नजर आने लग गया है।
महोत्सव के तहत गुरुवार को गिर्राज परिक्रमा मंडल की ओर से भजन-संकीर्तन किया गया। वहीं शाम को ठाकुरजी के विशेष उत्सव दर्शन हुए। मंदिर परिसर को बांदरवाल आदि से सजाया जा रहा है। मंदिर में अलग-अलग लाइनों के लिए बेरिकेडिंग की जा रही है। जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच मंदिर में भजन-संकीर्तन शुरू हो चुके है। महोत्सव के तहत 25 अगस्त को सुबह श्री निंबार्क परिषद मंडल की ओर से भजन-संकीर्तन किया जाएगा।