पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में एक घर के अंदर हुई करोड़ों की डकैती की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस आरोप में पुणे ग्रामीण पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन जांच में जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ, उससे पुलिस भी दंग रह गई है. पुलिस के मुताबिक डकैती को अंजाम देने से पहले डकैतों ने एक ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त निकलवाया था और इसके लिए उसे मोटी रकम भी दी थी.
पुणे ग्रामीण एसपी अंकित गोयल के मुताबिक 21 अप्रैल को बारामती के एक घर में करोड़ों की चोरी को अंजाम देने के लिए डकैतों ने बाकायदा एक बड़ा प्लान बनाया था. इस प्लान के मुताबिक सबसे पहले रामचंद्र चावा नामक ज्योतिषी से डकैती डालने का शुभ मुहूर्त भी निकलवाया गया था. इस शुभ मुहूर्त के लिए डकैतों ने ज्योतिषी को 8 लाख रुपये दिए थे. शुभ मुहूर्त के तहत डकैत 21 अप्रैल की रात को 8 बजे सागर गोफने नामक शख्स के घर में घुसे थे. इस मामले में पुलिस ने ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है.