दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (23 अगस्त) को बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश होने के आसार है. इसके अलावा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि गुरुवार 24 अगस्त से मौसम में बदलाव हो सकता है, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं बुधवार (23 अगस्त) को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
11 जिलों में अलर्ट
बिहार में भी मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. राज्य में बीती रात जमकर बादल बरसे, जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया है. विभाग के मुताबिक बुधवार (23 अगस्त) को बिहार के कई जिलों में तेज बारिश के निर्देश हैं. राज्य के 11 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में भी 15 अगस्त के बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में बुधवार 23 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में क्या है मौसम का हाल
उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य की नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बुधवार (23 अगस्त) को तेज बारिश की आशंका जताई है. साथ ही ऑरेंज और अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तेज बारिश की उम्मीद है.
रेड अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार 22 अगस्त रात तेज बारिश हुई. स्थानीय मौसम कार्यालय ने रात में राज्य के 12 में से आठ जिलों में बुधवार 23 अगस्त को ‘झमाझम बारिश” होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. वहीं 25 और 26 अगस्त के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा तेलंगाना, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है.