लखनऊ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत मलिहाबाद के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया है। जिसमें छात्रों को स्वालंबन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत गौ सेवा प्रमुख एवं मित्र जीवन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर उमाकांत गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि भारत का युवा आज का नागरिक है ना की कल का। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कौशल विकास स्वावलंबन जागरण पर गांव-शहर, कॉलेज एवं युवाओं के मध्य स्वत: जागृत करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने जैविक खेती और गाय के गोबर से बनने वाले प्रोडक्ट की जानकारी छात्राओं को दी। विभाग छात्रा प्रमुख दिव्यानी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक सप्ताह का उद्यमिता पखवाड़ा चलकर सभी छात्राओं का मार्गदर्शन करेगी। जिला संयोजक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अभाविप स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आर्थिक समूह के 06 संगठन भारतीय मजदूर संघ भारतीय किसान संघ स्वदेशी जागरण मंच सहकार भारतीय ग्राहक पंचायत लघु उद्योग भारती तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन में कार्य कार्य कर रहे हैं।