शिमला । हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हट गई है। श्रेणी-3 एवं श्रेणी-4 कर्मचारियों के तबादले 21 से 31 अगस्त और फिर 20 से 30 सितंबर के बीच होंगे। इससे पहले महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों पर ही कर्मचारियों के तबादले हो रहे थे। पहली अक्टूबर से तबादलों पर फिर से प्रतिबंध लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग अध्यक्षों और जिला उपायुक्तों को ये आदेश भेजे गए हैं।
शासन ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि संबंधित विभागों के मंत्री भी कर्मचारियों के तबादले करवाने के लिए अधिकृत होंगे। इससे पहले तबादलों पर रोक की अवधि में सिर्फ मुख्यमंत्री को ही तबादला आदेश जारी करने का अधिकार था। आदेश के अनुसार तीन साल का स्टे पूरा करने वाले कर्मचारियों के आवेदनों पर ही विचार होगा, लेकिन यदि प्रशासनिक जरूरत है तो दो साल एक स्टेशन पर पूरा करने वाले कर्मचारी भी तबादले के लिए मान्य किए जा सकेंगे।