बहराइच । चफरिया इटिहा गांव में मंगलवार को जमीन के विवाद में मारपीट हुई। इस दौरान भांजे ने मामा पर भाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों पक्ष से मारपीट में आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चफरिया के इटिहा रामनरेश (40) का जमीन का विवाद उसके भांजे कृपाराम से चल रहा है। कुछ दिन पूर्व विवाद का पटाक्षेप करवाते हुए फूस का टटिया लगवा दिया गया था। मंगलवार को टटिया गिर गया। इस पर राम नरेश टटिया लगाने लगा, तभी भांजे कृपाराम ने विरोध कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट और जमकर लाठी डंडे चले।
इस दौरान भांजे ने भाले से मामा पर हमला बोला दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पता में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान रामनरेश की मौत हो गई। राम नरेश की तरफ से उसकी पत्नी लक्ष्मी, भाभी नैमुन देवी, पुत्र बुलंदी, नौरेज, दिलीप और नीलम घायल हुई हैं। दूसरे पक्ष आरती, रेशमी, दिलीप समेत आठ लोग घायल हो गए। लक्ष्मी का आरोप है कि उनके पति रामनरेश की हत्या भांजे कृपा राम, सुनील, दिलीप सहित अन्य लोगों ने मिलकर की है।