मुरादाबाद । रेलवे कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के अगले माह से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। सभी प्रकार के भुगतान दस दिन के अंदर बैंक खाते में पहुंच जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) को फाइल तैयार करने का आदेश जारी किया है। इस सुविधा का सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
सभी सरकारी विभागों की तरह रेलवे में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की मैनुअल फाइल तैयार की जाती है, जिसमें काफी समय लग जाता है। फाइल तैयार करने वाले कर्मचारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश के भुगतान में हेराफेरी कर देते हैं। जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कम भुगतान मिल पाता है। बकाया भुगतान के लिए रेलवे कर्मचारियों को आफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे और पुरानी फाइल निकलवाने के लिए भटकना पड़ता था। रेलवे ने इस व्यवस्था में सुधार करते हुए कर्मचारियों को ऑनलाइन छुट्टी आदि का आवेदन करने के लिए एचआरएमएस सिस्टम बनाया हुआ है। इसी सिस्टम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान करने की फाइल तैयार करने की व्यवस्था है।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों को भेजे पत्र (17 अगस्त को जारी पत्र) में रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (एचआरएमएस) जय कुमार ने कहा है कि सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की फाइल एचआरएमएस से तैयार की जाएगी। जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का राशिकरण, ग्रेच्युटी, जीपीएफ, उपार्जित अवकाश आदि दस दिन के अंदर बैंक खाते में पहुंच जाएगी। सिस्टम तत्काल ई-पीपीओ जारी कर देगा। जिससे सितंबर में सेवानिवृत्त होने पर अक्टूबर की पेंशन एक नवंबर को मिल जाएगी। सभी रेलवे अधिकारियों को कहा गया है कि सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सभी प्रकार की सूचना 15 सितंबर तक एचआरएमएस में फीड कर दें। इस व्यवस्था के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भुगतान व पेंशन पाने के लिए चक्कर नहीं लगाना होगा।