डेस्क: साइबर सुरक्षा रिसर्च कंपनी क्लाउड एस ई के ने बताया कि हैकर्स के समूह ने 15 अगस्त को 1000 से ज्यादा भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाया हैकिंग में अलग-अलग देशों के हैकर्स शामिल थे। इस हमले में डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) अटैक, विरूपण हमला (डिफेसमेंट असॉल्ट) और यूजर्स अकाउंट पर कब्जा करना शामिल था। एक रिपोर्ट के मुताबिक है हैकर्स ने राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों से प्रेरित होकर कमजोर सुरक्षा वाली वेबसाइटों को टारगेट किया इनमें बैंकिंग ,वित्तीय सेवाएं, बीमा और small-scale इंटरप्राइजेज जैसे क्षेत्र शामिल है।