निष्पक्ष प्रतिदिन। हरगांव, सीतापुर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीन सिंह ने उपायुक्त श्रम मनरेगा को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया है कि यदि हरगांव की ग्राम पंचायत राजेपुर मंे मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच अतिशीघ्र नहीं हुयी तो एनसीपी द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
विकासखण्ड हरगांव में सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना तकनीकी सहायक मनरेगा और जिम्मेदारों की मिलीभगत से मोटी रकम निकालने का माध्यम बनी हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि पानी भरे तालाब की खुदाई दिखाकर पैसा निकालने का खेल खेला जा रहा है। राजेपुर में तालाब की खुदाई दिखाकर फर्जी हाजिरी लगाकर लगातार पैसा निकाला जा रहा था। इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई कि जिस पर पैसा निकाला जा रहा है वह चपरुआ तालाब है और लगभग दो सप्ताह से कोई कार्य नहीं हो रहा है। इसके पहले तालाब की खुदाई न करके बांध निर्माण कराया जा रहा था। तालाब में लंबे समय से पानी भरा हुआ है और कमल के फूल खिले हुए हैं। जिसकी पूर्व में शिकायत भी कई बार संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन जांच व कार्यवाही के परिणाम शून्य हैं। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार पर यदि जांच की जाए तो तैनात ग्राम विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक मनरेगा के द्वारा खेले जा रहे खेल की पोल खुलकर सामने आ जाएगी।