जौनपुर स्पीच एण्ड हियरिंग क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। बहरेपन केवल बुढ़ापे की समस्या नहीं है, बल्कि यह किसी भी उम्र में हो सकता है। यदि बहरेपन का सही समय पर उपचार नहीं हुआ तो सुनने की क्षमता हमेशा के लिये खत्म हो सकती है लेकिन अब घबराने की आवश्यकता है, क्योंकि जौनपुरवासियों के लिये एक अच्छी व्यवस्था हो गयी है। उक्त बातें जौनपुर स्पीच एण्ड हियरिंग क्लीनिक का उद्घाटन करते हुये समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। नगर के राजमहल के पास खुले क्लीनिक का उद्घाटन श्री जायसवाल ने फीता काटने के बाद नारियल फोड़ करके किया जिसके पहले उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। इसी क्रम में क्लीनिक के संचालक अश्वनी सिंह ने बताया कि बहरेपन का उपचार है लेकिन इसके लिये जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आगामी 30 अगस्त तक ऐसे मरीजों के लिये सभी प्रकार की जांच एवं परामर्श एकदम नि:शुल्क है। इस अवसर पर डा. चन्दन गुप्ता, हिमांशु, प्रियांशु, सुभम सिंह, शिवम सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में अश्वनी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।