उत्तर प्रदेश- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत पकड़ रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि भले ही जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी भाजपा के साथ भी बातचीत चल रही है। इन सबके बीच जयंत चौधरी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कुछ लोग आज तक मुझे समझ नहीं पाए हैं। मैं बहुत ही जिद्दी आदमी हूं। जो एक बार ठान लेता हूं, उससे मैं हटता नहीं हूं। माना जा रहा है कि भाजपा के साथ उनके जाने की अटकलों के बीच उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जयंत चौधरी ने तोड़ी चुप्पीअपने बयान में जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी इसका (इंडिया गठबंधन) जिक्र कर रहे हैं उससे पता चलता है कि वे इससे डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह (गठबंधन) एक बड़ा प्रयास है और यह सफल होगा। ये सबकुछ आसान नहीं है। नाराजगी को लेकर आर रही खबरों के बीच युवा नेता ने कहा कि हर पार्टी की अपनी विचारधारा है, राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हम लक्ष्य को हासिल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इंडिया का अपना दृष्टिकोण है। कयास लगाने वालों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने ककहा कि जो मुझे नहीं समझ पाए, वे अलग-अलग बातें कर रहे हैं। मैं बहुत जिद्दी इंसान हूं और जब कुछ ठान लेता हूं तो नहीं बदलता।
भाजपा का तंजभाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी अगली कार्रवाई की रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन मुंबई में बैठक करने के लिए तैयार है। अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा से संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए बनाए गए 26 दलों के विपक्षी गठबंधन की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने वाली है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दलों का कोई भी गठबंधन कहीं नहीं चलेगा।