जींद । स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये हडपने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव मोहम्मदखेड़ा निवासी शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी पूजा ने जीएनएम की पढ़ाई की हुई है। उसने जीएनएम पोस्ट के लिए आवेदन किया हुआ था। जिसका पेपर 25 जुलाई 2021 को अंबाला में हो चुका था। उसी दौरान उसकी मुलाकात जुलाना निवासी आशीष से हुई। 25 अगस्त 2021 को आशीष ने उसके पास व्हट्सअप कॉल की और कहा कि वह उसकी पत्नी को जीएनएम पोस्ट पर लगवा देगा। जिसके लिए उसने 20 लाख रुपए मांगे। आशीष के बुलावे पर वह जुलाना पहुंच गया। आरोपित उसे आयुष मेडिकल स्टोर के अंदर ले गया। जहां पर मेडिकल स्टोर मालिक राजेश, उसका लड़का आयुष तथा राजेश की पत्नी मौजूद थी। उसने उसकी पत्नी के सभी दस्तावेज आयुष को दे दिए। आयुष एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्र है। राजेश ने कहा कि आज उसकी पत्नी का झज्जर में पेपर हो जाएगा। जिसके लिए पांच लाख देने होंगे। केंद्र पर मौजूद लड़के उसका पेपर करवा देंगे। आरोपितों ने उसकी पत्नी का पेपर भी करवा दिया। इसके बाद आरोपितों ने उससे पांच लाख की नगदी तथा दो ब्लैंक चेक ले लिए। 15 नवंबर 2021 को बकाया राशि पांच लाख रुपये और राजेश को उसके घर जाकर दे दिए गए। उसे दौरान राजेश ने कहा था कि अगर उसकी पत्नी नौकरी लग गई तो उसे 20 लाख रुपये और देने होंगे। अगर नौकरी नहीं लगी तो 10 लाख वापस कर दिए जाएंगे। 26 अक्टूबर 2021 को पोस्ट की पहली लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। जिसमें उसकी पत्नी का नाम था।