सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर इंडियन सिनेमा के इतिहास में स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘गदर 2’ की गरज दूर तक जा रही है और फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने पांचवें दिन स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी दहाड़ लगाई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 22 साल पहले बनी फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार साबित होगी ये शायद पहले किसी ने नहीं सोचा होगा। आइए जानते हैं 15 अगस्त को फिल्म ने कितनी कमाई की है।
फिल्म को पांचवें दिन हॉलीडे यानी स्वतंत्रता दिवस का भरपूर फायदा मिला। यही वजह है कि ‘गदर 2’ ने बमफाड़ कमाई करते हुए मंगलवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा डाला है। आज तक शायद ही पहले कभी हुआ हो कि फिल्म ने मंगलवार के दिन अपने ओपनिंग या फिर संडे से अधिक कमाई की है, लेकिन इस बार ‘गदर 2’ ने ये भी कर दिखाया है। सनी देओल की इस फिल्म ने पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला है।
सबसे अधिक हुई मंगलवार को कमाई, हॉलीडे का भरपूर फायदा
बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड रखने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन शुक्रवार को 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसने 43.08 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन रविवार को 51.7 करोड़ की कमाई कर डाली और ऐसा लग रहा था कि फिल्म की कमाई के रेकॉर्ड में ये नंबर संभवत: सबसे अधिक रहने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसने सोमवार को 38.70 करोड़ की कमाई की। ये आंकड़े रविवार की तुलना में 25.15% कम जरूर रहे लेकिन अगर बॉलीवुड की शानदार फिल्मों की सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘गदर 2’ ने कमाल कर दिया। ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म को पांचवें दिन हॉलीडे का भरपूर फायदा मिलेगा और ये मिला भी। 5 दिनों में फिल्म ने 229.08 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।