
यूपी के सीतापुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार कथावाचक की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिधौली थाना क्षेत्र में सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर बानपुर के पास हुआ।
तेज रफ्तार बनी वजह
अरसेहड़ा गांव के रहने वाले कथावाचक अजय कुमार मिश्र (42) और उनका बेटा निखिल (18) बाइक से लखनऊ जा रहे थे, जहां उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेना था। इस दौरान बानपुर के पास उनकी बाइक को सिधौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय कुमार मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे निखिल को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, जिन्होंने घायल निखिल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में निखिल की हालत गंभीर देखी गई, जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।