ईडी ऑफिस में लगी भीषण आग पर 12 घंटे बाद काबू, दस्तावेज खाक, कोई जनहानि नहीं

साउथ मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में शनिवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुंबई फायर डिपार्टमेंट (अग्निशमन विभाग) के एक अधिकारी ने बताया कि कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में लगी आग को 12 घंटे के लगातार अभियान के बाद दोपहर करीब 2:10 बजे बुझाया गया.

इस अभियान के दौरान फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां, पानी के टैंकर और अन्य उपकरण तैनात किए गए थे. यह लेवल-3 की आग थी, जिसे भीषण आग माना जाता है.

बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर ईडी का ऑफिस

पांच फ्लोर की बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लगी आग को बुझाने के क्रम में बिल्डिंग पर चारों ओर से पानी की बौछारें की गयीं. बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अम्बुलगेकर ने बताया कि आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल और बीच के फ्लोर तक ही सीमित थी, लेकिन फाइलों और फर्नीचर से आग और भड़क गई.

आग बुझाने में क्यों लगा इतना समय?

बता दें कि अग्निशमन विभाग ने तड़के चार बजकर 17 मिनट पर आग के स्तर को तीन तक बढ़ा दिया. आग बुझाने में इतना समय क्यों लगा, इसका स्पष्टीकरण देते हुए अम्बुलगेकर ने कहा कि हवा की सही निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण धुआं इमारत के अंदर जमा हो गया, जिससे अग्निशमन कर्मियों को प्रवेश करने में काफी कठिनाई हुई.

अम्बुलगेकर ने बताया कि बिल्डिंग में प्रवेश करने के लिए दमकलकर्मियों को दरवाजे तोड़ने पड़े और खिड़कियां तोड़नी पड़ीं. उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और इसके कारण फर्नीचर, अलमारियां और बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईडी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बिल्डिंग का गहन निरीक्षण किया.

ईडी ने दर्ज नहीं कराई शिकायत

उन्होंने बताया कि ईडी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, हालांकि मुंबई पुलिस ने विस्तृत पंचनामा तैयार किया है और रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई मुंबई अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर होगी, जो अभी आनी बाकी है. अधिकारियों ने बताया कि आग में कई दस्तावेज और उपकरण जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button