
नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए यूट्यूब चैनलों का इस्तेमाल बढ़ने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो की बाढ़ आ गई थी।
भारत सरकार ने चेतावनी दी है कि भारत किसी भी परिस्थिति में झूठी जानकारी फैलाने की अनुमति नहीं देगा, और देश की सुरक्षा को लेकर भरोसा तोड़ने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भारतीय सेना ने भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए कदम उठाए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा संचालित इन चैनलों के जरिए फेक विडियोज पोस्ट किए जा रहे थे, जिनसे भारतीय सेना और सरकार को निशाना बनाया जा रहा था। इन वीडियो का उद्देश्य भारतीय नागरिकों में असुरक्षा और घबराहट फैलाना था।
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिए हैं कि किसी भी फेक वीडियो की शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाए। इसके तहत कई यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया और वीडियो हटाए गए।
इस बीच, पाकिस्तान के प्रयासों को विफल करने के लिए भारतीय सेना और सरकारी एजेंसियां सतर्क हैं। आईटी एक्ट के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को 36 घंटे के अंदर किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।