‘वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुस्लिम युवकों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता’, पीएम मोदी के बयान पर सियासी घमासान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती है. मैं देशवासियों को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. बाबा साहेब का विजन, उनकी प्रेरणा निरंतर विकसित भारत की यात्रा में हमें दिशा दिखा रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने वक्फ बिल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला भी बोला. पीएम ने कहा, अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती. पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा,आज आंबेडकर जयंती है. पीएम को याद दिला दूं हमारे अध्यक्ष भी दलित हैं.पीएम ट्रोल वाली भाषा बोल रहे हैं. पंक्चर तो बहुत लोग बना रहे हैं. पीएम खुद पकौड़े तलने को कहते हैं. रोजगार दे नहीं पा रहे हैं. शहनवाज हुसैन, नकवी क्या पंचर बना रहे हैं.मुजफ्फरनगर में युवती की पिटाई-यूपी की कानून व्यवस्था कहां है, प्रशासन क्या कर रहा है?

इस तरह से बोलना बिल्कुल शोभा नहीं देता
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है अगर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में शिक्षा पर काम किया होता तो आज ना कोई पकौड़े तलने पर मजबूर होता ना ही कोई पंक्चर लगाने पर मजबूर होता. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. हमने देखा कि 2014 से लगातार भाषा का स्तर गिरता ही जा रहा है. काम कोई भी छोटा नहीं होता लेकिन इस तरह से बोलना प्रधानमंत्री को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता.

हमें कांग्रेस के दिनों को भी भूलना नहीं चाहिए: पीएम
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को संविधान से ऊपर रखकर कट्टरपंथियों को खुश किया है. वक्फ की जमीन का उपयोग गरीब मुसलमानों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए होना चाहिए था. मगर, भूमाफिया ने इसका गलत इस्तेमाल किया. हमें कांग्रेस के दिनों को भी भूलना नहीं चाहिए.

कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम वो दिन भी देखें है जब पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी.अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो देश को आज भी ऐसे ही ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता.न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता. यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते.

हमारे लिए राजनीति सत्ता सुख का नहीं
पीएम ने कहा,हमारे लिए राजनीति सत्ता सुख का नहीं, सेवा का माध्यम है. जनता की सेवा का भी माध्यम और देश की सेवा का भी माध्यम. इसलिए भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर करती है.हम लगातार आपसे किए वायदे पूरे कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में जनता से पूरा विश्वासघात किया गया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button