अंबेडकर जयंती पर हरियाणा पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम हिसार और यमुनानगर में करोड़ों की कई विकास योजनाओं की सौगात राज्यवासियों को देंगे.सबसे पहले पीएम हिसार जाएंगे और सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वो हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी हिसार में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी करीब 12:30 बजे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर पीएम जनता को संबोधित भी करेंगे. हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. इसकी लागत 410 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हवाई अड्डा
इस हवाई अड्डे में एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा. प्रधानमंत्री हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे. हिसार से अयोध्या (सप्ताह में 2 बार) के लिए निर्धारित उड़ानों, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में 3 उड़ानों के साथ, यह विकास हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे पीएम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ-साथ इस क्षेत्र में अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाने के विजन के तहत दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे. 233 एकड़ में फैली यह यूनिट करीब 8,470 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी. इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

वहीं गोबरधन यानी जैविक जैव-कृषि संसाधन धन को बढ़ावा देने के विजन को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी. यह संयंत्र स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा.

हरियाणा के विकास में होगा इजाफा
इसके अलावा पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपए की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय करीब एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. लोगों को इससे को काफी आसानी होगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उनके आने के बाद कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होगा, जो क्षेत्र की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button