
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने बुधवार को श्रीनगर से उड़ान भरी थी. ये उनकी आखिरी उड़ान थी. दरअसल, दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत किसी स्वास्थ्य कारण की वजह से हो गई. पायलट की उम्र 35- 40 साल के बीच रही होगी. उन्होंने श्रीनगर से विमान को लेकर उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक अच्छे सहयोगी को खो दिया. इसका हमें बहुत दुख है. हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी.