इंडिगो की जयपुर-मुंबई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, बाथरूम में मिली चिट्ठी से मचा हड़कंप

जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट में एक धमकी भरी चिट्ठी मिली. जिसके बाद सुरक्षा के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. फ्लाइट रात 8 बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई थी.

बता दें कि फ्लाइट की लैंडिंग नॉर्मल थी और पैसेंजर्स के उतरने के बाद यह चिट्ठी बाथरूम में मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद फ्लाइट की जांच की गई, जिसमें पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्ठी बाथरूम में किसने रखी और उसके पीछे क्या वजह थी.

सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
गनीमत रही कि एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. CSMIA एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से कोऑर्डिनेशन कर रहा है. इंडिगो ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

विमान में मिला धमकी भरा नोट
CSMIA ने अपने बयान में कहा कि जयपुर (जेएआई) से मुंबई (बीओएम) जा रहे एक विमान में एक धमकी भरा नोट मिला. एहतियात के तौर पर, मुंबई एयरपोर्ट पर रात 8:43 बजे फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था. विमान 8 बजकर 50 मिनट पर सुरक्षित उतरा. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से एयरपोर्ट का संचालन अप्रभावित रहा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
CSMIA ने यह भी कहा कि वे एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है. धमकी किसने दी, यह अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button