
झांसी में रतनगढ़ माता पर जवारे ले जाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में बच्चों समेत छह से अधिक लोग घायल हो गया मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के टकटोली से गुरसराय होते हुए रतनगढ़ माता पर जवारे ले जाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर में सवार छह से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए।