
वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा-राज्यसभा के बाद राष्ट्रपति की सहमति भी मिल गई है. कई विपक्षी दल और इस्लामिक संगठन इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. विधेयक पास होने के बाद देश के कई शहरों में जश्न का माहौल तो कई शहरों में जमकर विरोध किया गया. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लोगों को बिल का विरोध करना भारी पड़ गया. विरोध करने वाले लोगों को प्रशासन ने 2-2 लाख रुपये का बॉन्ड भरने को कहा है.
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लंबे समय से विरोध किया जा रहा है, ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन रमजान के आखिरी जुमा (अलविदा जुमा) की नमाज पढ़ने के बाद किया गया था. विरोध करने वालों में से 24 लोगों की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पहचान कर ली, और मामला दर्ज कर लिया.इस मामले में सीटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने विरोध में शामिल लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है, जिसमें हर मुलाजिमों को 2-2 लाख रुपए बॉन्ड के तौर पर भरने होंगे. कोर्ट के इस आदेश के बाद विरोध करने वालों के सामने नई आफत खड़ी हो गई है.
कोर्ट में पेश होकर भरना होगा बॉन्ड
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान करने के बाद 300 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. पुलिस के अनुसार, और लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नोटिस जारी किए, जिसमें प्रदर्शनकारियों से 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद 2-2 लाख रुपये का मुचलका भरने को कहा गया है.
अस्तित्व में आया नया कानून
वक्फ संशोधन बिल पहले लोकसभा और बाद राज्यसभा में पास हो गया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 4 याचिकाएं भी दायर की गई हैं. संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रपति के साइन के साथ ही वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया, जो पूरे देश में लागू होगा.