
Unnao News: बांगरमऊ में शराब का ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। महिलाएं दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं और दुकान बंद करने की मांग करने लगीं।उन्नाव जिले के बांगरमऊ नगर में माढ़ापुर मार्ग पर देशी शराब की दुकान हटवाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतर गईं। महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया और दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं। इसकी सूचना पर सीओ अरविंद चौरसिया, नायब तहसीलदार दीपक गौतम पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
महिलाओं ने बताया कि नशेबाजों से माहौल खराब रहता है। शराबी अभद्रता कर गलीगलौज करते हैं। इससे क्षेत्र के बच्चे भी बर्बाद हो रहे हैं। आगे कहा कि हमारी मांग बस केवल इतनी है कि शराब के ठेके को बंद किया जाए, ताकि शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा की जाने वाली अभद्रता से छुटकारा मिल सके।