
नवाबगंज। हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी होने के बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे। नवाबगंज सीएचसी में ओआरएस काउंटर तो बनाया गया लेकिन हीट वेव वार्ड बनाए बिना रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी।लखनऊ-कानपुर हाईवे की सबसे महत्वपूर्ण नवाबगंज सीएचसी में लोगों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के कोई इंतजाम नहीं हैं। महिला वार्ड में लगीं खिड़कियों के शीशे टूटे होने से वार्ड में गर्म हवा आती है। हैरानी की बात यह है कि मरीजों और तीमारदारों के लिए यहां ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है। एक वॉटर कूलर लगा हुआ है, लेकिन यह भी कई साल से शोपीस बना है। लोग बाहर से पानी की बोतल खरीद कर प्यास बुझाते हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हीट वेव वार्ड दो दिन में बन जाएगा। वाटर कूलर भी ठीक कराने का प्रयास कर रहे हैं।
औरास सीएचसी प्रभारी बोले- एक सप्ताह में दुरुस्त होंगे इंतजाम
औरास। हीट वेव से बचने के लिए सीएचसी में मरीजों और तीमारदारों के लिए खास इंतजाम नहीं हैं। सीएचसी में पंखे हैं लेकिन चलते नहीं, अभी तक सिर्फ ओआरएस काउंटर बनाया गया है। लू लगने से मरीजों के इलाज के अभी कोई इंतजाम नहीं हैं। सिर्फ बेड लगाकर कोरम पूरा किया जा रहा। बिजली जाने पर कभी कभार जेनरेटर चलता है। इससे एक्सरे सहित अन्य जांचें भी बंद हो जाती हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनूप तिवारी ने बताया एक सप्ताह में लू और गर्मी से बचाव के इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे।