
अमेठी। परशुरामपुर गांव के विजय कुमार पांडेय के मकान में शनिवार रात छत से होकर घुसे चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामान पार कर दिया। परिजनों को रविवार सुबह मामले की जानकारी हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।विजय कुमार पांडेय के मुताबिक रात में परिजनों संग भोजन करने के बाद सो रहे थे। मकान की छत पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर 12 बजे के बाद उनके मकान में घुस गए और कमरों में रखे बक्से में 250 ग्राम चांदी के आभूषण व सोने की अंगूठी सहित 800 रुपये उठा ले गए। नींद में होने के कारण उन्हें व परिजनों को चोरी की जानकारी नहीं हो पाई।रविवार सुबह मामले की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।