
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग हिस्सों से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित पीआरईपीएके (प्रो) के एक सदस्य को शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के खुरकुल से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान निंगथौजम बोबॉय सिंह उर्फ खोंगनांगथाबा (37) के रूप में हुई। प्रतिबंधित केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सदस्य को इंफाल पूर्व जिले के सावोमबंग में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सनसम सोनामित सिंह (27) के रूप में हुई। केसीपी (सिटी मीतेई) के एक उग्रवादी शारंगबाम थोइबा सिंह (43) को गिरफ्तार किया गया। वह काकचिंग और इंफाल पश्चिम जिलों में जबरन वसूली के मामलों में वांछित था। इसके अलावा एक 32 वर्षीय व्यक्ति को अन्य व्यक्तियों की जानकारी के बिना आतंकियों को सिम कार्ड बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कुल 117 सिम कार्ड बरामद किए गए।
आशा कार्यकर्ताओं का एलान- सचिवालय के बाहर काटेंगे बाल
केरल में मांगों को लेकर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने एलान किया वह सोमवार को बाल काटेंगीं और अपना आंदोलन तेज करेंगी। उन्होंने कहा कि 50 दिन से चल रे आंदोलन को लेकर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आशा कार्यकर्ताओं की एक नेता मिनी एस ने रविवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की आलोचना की और कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में गर्मी की चेतावनी के मद्देनजर पशु, पक्षी और अन्य जीवों के बारे में भी चिंतित हैं। लेकिन उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है जो पिछले 50 दिनों से चिलचिलाती धूप में विरोध कर रही हैं। हमने पहले भी कई बार अपने बाल काटे हैं लेकिन यह पहली बार है कि वह विरोध के हिस्से के रूप में ऐसा कर रही हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, कई जिलों से यहां आने वाली आशा कार्यकर्ता भी विरोध के तहत अपने बाल कटवाएंगी। आशा कार्यकर्ता सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभों और मानदेय में वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को उठा रही हैं।
ठाणे में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की 238 बोतलें जब्त
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 53,550 रुपये मूल्य की प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की 238 बोतलें जब्त की हैं। बोतलों को एक व्यक्ति अवैध रूप से मोटरसाइकिल पर ले जा रहा था। पुलिस ने शिल दैघर इलाके के सिबली नगर में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसका दोपहिया वाहन, 1,800 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
असम में अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्लादेशी नागरिक वापस भेजे गए
असम के श्रीभूमि जिले में भारत में अवैध रूप से घुसे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके देश वापस भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरम ने शनिवार को कहा कि यह कार्रवाई अवैध घुसपैठ के खिलाफ सरकार के सख्त रुख को दर्शाती है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद शॉन, मोहम्मद एसएम पोलाश, अद्दास मोल्लिक और रुखसाना बेगम के रूप में हुई है। सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, अवैध घुसपैठ के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई में श्रीभूमिपुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर सीमा पार भेज दिया। उन्होंने बताया कि पिछले साल बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अब तक असम में 320 से अधिक घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा जा चुका है। सरमा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बलों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, जांच में उनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले।
प. बंगाल में चचेरे भाई के हत्यारे को फांसी
महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोकने पर चचेरे भाई की दिन दहाड़े हत्या करने वाले भाई को प. बंगाल की जलपाईगुड़ी जिला अदालत ने शनिवार को मौत की सजा सुनाई। हत्यारे ने धारदार हथियार से 18 बार हमला किया, जिससे किडनी और लिवर क्षत-विक्षत हो गए थे। कोर्ट ने इसे दुर्लभतम अपराध मानते मानते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई।
जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाइगुड़ी थाने के अंतर्गत शांति नगर क्षेत्र के निवासी शंकर दास पेशे से राजमिस्त्री थे। उनका चचेरा भाई सुरेश राय भी उसी क्षेत्र में रहता है। भाई की बार-बार टोका-टाकी से सुरेश नाराज था। जानकारी के अनुसार, 8 मार्च 2021 को सुबह चाय की दुकान में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। इस पर गुस्साए सुरेश ने धारदार हथियार से अपने चचेरे भाई शंकर दास पर हमला बोल दिया। लंबे समय से चल रहे मामले पर 12 लोगों की गवाही हुई।
फ्रांसीसी दूतावास ने पीएम मोदी और मैक्रों की घिबली तस्वीर की साझा
सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली स्टाइल की तस्वीरों का चलन तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक घिबली शैली की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भारत-फ्रांस की स्थायी दोस्ती को सलाम। शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में दूतावास ने कहा, स्टूडियो घिबली-शैली की तस्वीर भारत-फ्रांस की स्थायी दोस्ती का प्रतीक है।
दुष्कर्म की कोशिश से बचने के लिए ट्रेन से कूदने वाली महिला से केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने की मुलाकात
तेलंगाना में दुष्कर्म की कोशिश से बचने के लिए ट्रेन से कूद जाने वाली महिला से शनिवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़िता को मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही इस घटना के बारे में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की। गौरतलब है कि ये घटना 22 मार्च को हुई थी। जब वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थी।
बंगलूरू में शुरू हुई ड्रोन से डिलीवरी, 7 मिनट में पहुंचेगा
भारत के आईटी हब बंगलूरू में वाणिज्यिक ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू हो गई है। तीन साल पहले शहर के तीन अस्पतालों की ओर से दवाइयों और नमूनों की ड्रोन डिलीवरी की घोषणा के बाद अब यह सेवा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी। दिल्ली स्थित कंपनी स्काई एयर के सीईओ अंकित कुमार ने बताया कि यह सेवा फिलहाल कोननकुंटे और कनकपुरा रोड क्षेत्रों में शुरू की गई है, जहां लोग महज 7 मिनट में सामान प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, ड्रोन डिलीवरी की दौड़ में बंगलूरू से पहले गुरुग्राम ने बाजी मारी थी।
गुरुग्राम के सेक्टर 92 में पहली वाणिज्यिक ड्रोन डिलीवरी हुई, जहां 7.5 किमी का सफर सड़क मार्ग के 15 मिनट के बजाय 3 से 4 मिनट में पूरा किया गया। अंकित ने बताया, पिछले एक साल में गुरुग्राम में हमने 10 लाख डिलीवरी पूरी कीं, जिसके बाद अब बंगलूरू में विस्तार किया गया है। अंकित कुमार के अनुसार, ड्रोन के मार्ग निर्धारण में मांग का घनत्व और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जाती है। ड्रोन के लिए 120 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने की अनुमति मिली है, लेकिन सैन्य इलाकों से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा, हमारे मौजूदा मार्ग में कोई सैन्य स्थल नहीं है, लेकिन एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.) के साथ समन्वय जरूरी होगा।
तीन गिरफ्तार, म्यांमार से बचाए गए 549 भारतीय
गोवा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इसमें चीन मूल का एक कजाखस्तान नागरिक भी शामिल है। पकड़े गए मानव तस्कर दक्षिण एशियाई देशों में नौकरी का झांसा देकर भारतीयों को बंधक बनाते थे और उनसे कॉल सेंटरों के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कराते थे। इसी तरह का एक मामला म्यांमार में सामने आया, जहां से 549 भारतीय बचाए गए हैं।तस्कर थाईलैंड के कॉल सेंटरों में नौकरी का वादा कर लोगों को फंसाते हैं। वहां पहुंचने पर लोगों को बंधक बनाकर कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए मजबूर किया जाता है। गोवा के डीजीपी अलोक कुमार ने बताया कि एक पीड़ित से पूछताछ के बाद गोवा पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आदित्य नाम के एक आरोपी को बंगलूरू से गिरफ्तार किया गया।
गोवा डीजीपी दफ्तर को मिली आईईडी से उड़ाने की धमकी
गोवा में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दफ्तर को आईईडी से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय और डीजीपी आलोक कुमार के आधिकारिक आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीजीपी की ईमेल आईडी पर शनिवार सुबह 09.09 बजे एक संदेश प्राप्त हुआ। इसमें उनके दफ्तर को निशाना बनाते हुए आईईडी हमले की धमकी दी गई थी। एक अधिकारी ने कहा, सूचना मिलते ही गोवा पुलिस की सुरक्षा इकाई और जिला पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया। वे मानक संचालन प्रक्रियाओं के आधार पर जांच कर रहे हैं। साइबर अपराध इकाई ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है।
इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण, लव जिहाद का आरोप
कर्नाटक में इंजीनियरिंग की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर उडुपी टाउन पुलिस ने एक युवक के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 140 (3) के तहत केस दर्ज किया है। पिता ने बेटी को लव जिहाद का शिकार बताया है। शिकायत में गॉडविन देवदास (53) ने कहा कि उनकी बेटी 20 मार्च की शाम करीब छह बजे उडुपी के कुक्कीकट्टे जंक्शन पर अपनी कॉलेज बस से उतर कर अपनी चाची के घर की ओर जा रही थी, तभी अकरम मोहम्मद नामक एक व्यक्ति ने उसे अपनी बाइक पर अगवा कर लिया। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक बस चालक ने देवदास को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस पर अपनी नाबालिग बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। देवदास ने कहा कि अकरम पांच साल पहले इंस्टाग्राम के जरिये उनकी बेटी के संपर्क में आया था। वह सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था।
देवदास ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले दर्ज की गई उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे पुलिस ने उन्हें बताया कि वे वयस्कों की सहमति से जुड़े मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इनता नहीं उन्होंने दोनों के स्वेच्छा से एकसाथ रहने का वीडियो भी दिखाया।
मामले की जांच के बाद एनएचआरसी ने कहा- नेपाली छात्रा की आत्महत्या के लिए संस्थान जिम्मेदार
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के भुवनेश्वर कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में 20 साल की नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की आत्महत्या के लिए संस्थान की निष्क्रयता को जिम्मेदार ठहराया है। एनएचआरसी सदस्य प्रियांक कानूनगो के मुताबिक, मामले की जांच में यह बात सामने आई है। प्रियांक ने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रबंधन अधिकारियों को खुद के यौन शोषण, ब्लैकमेल और फिल्म बनाए जाने की शिकायत की थी। बावजूद इसके अधिकारियों ने मामले को दबाने और उस पर पर्दा डालने की कोशिश की।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों पुलिस को सूचना देने में भी नाकाम रहे। इस वजह से हताश छात्रा की दुखद मौत हुई। इस घटना के बाद संस्थान ने नेपाली मूल की छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया। उन्हें आधी रात को छात्रावास से निकाला गया। कानूनगो ने कहा कि एनएचआरसी ने इस मामले में अधिकारियों की घोर लापरवाही को देखते हुए उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए ओडिशा के मुख्य सचिव, खोरधा जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त सहित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के अध्यक्षों से एक महीने के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। इसके तहत पुलिस को अपडेट रिपोर्ट देनी होगी। उचित धाराओं में उचित मामले तैयार करने होंगे। मुख्य सचिव को सुधारात्मक कार्रवाई करनी होगी।
आंध्र प्रदेश में मृत मिला सर्राफा व्यापारी का पूरा परिवार
आंध्र प्रदेश के श्रीसत्य साईं जिले में रविवार को चार लोगों का एक परिवार अपने घर में मृत पाया गया। इस मामले में पुलिस को संदेह है कि परिवार की तरफ से आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी और अंदरूनी पारिवारिक विवाद है। मृतकों की पहचान मदकासिरा के गांधी बाजार इलाके में सोने की दुकान चलाने वाले कृष्ण चारी, उनकी पत्नी सरला और उनके दो बेटों के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, ‘परिवार ने सायनाइड का सेवन किया, जो उन्हें सुनार के तौर पर उपलब्ध था।’ तीन भाइयों में सबसे बड़े कृष्ण चारी कर्ज में डूबे थे और कथित तौर पर अपने भाई-बहनों की आर्थिक सफलता से ईर्ष्या करते थे। अधिकारी ने कहा कि कृष्ण चारी के पिता ने सबसे पहले शवों को देखा। जिसके बाद घर की तलाशी के दौरान पुलिस को सायनाइड की एक बोतल मिली, जिससे मौत का कारण जहर बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार ने शनिवार रात को जहर खाया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जानकारी के लिए डेटा प्राप्त करने के लिए कृष्ण चारी के टूटे हुए मोबाइल फोन की जांच कर रही है।
तेलंगाना में तालाब में महिला और उसके तीन बच्चे डूबे
तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक महिला और उसके तीन बच्चे तालाब में डूब गए। यह घटना शनिवार देर रात येलारेड्डी मंडल में हुई, जब महिला कपड़े धो रही थी और उसके बच्चे – नौ और 10 साल की दो बेटियां – और सात साल का बेटा नहाने के लिए तालाब में उतरे। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे तालाब में एक गड्ढे में फंस गए और डूबने लगे और उनकी मां उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वे सभी डूब गए। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह शव बरामद किए गए और पोस्टमार्टम किया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।