“6 देशों के फैसले से भारत को हुआ भारी नुकसान, हर साल हो रहा है इतना घाटा”

अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड सहित छह देशों ने अपने नागरिकों को असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की यात्रा पर बैन लगाया हुआ है. इन मुल्कों ने इसके लिए कानून और व्यवस्था का हवाला दिया है. इस कदम से भारत खासतौर से असम को नुकसान हो रहा है. पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है. 2023-24 में 70 लाख 67 हजार और 335 पर्यटक आए थे. 2024-25 (जनवरी तक) ये घटकर 67 लाख, 88 हजार 565 रह गई.

मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने विधानसभा को बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड सहित छह देशों ने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपने नागरिकों के लिए असम और शेष पूर्वोत्तर की यात्रा पर प्रतिबंध जारी किए हैं. दास कांग्रेस विधायक रेकीबुद्दीन अहमद के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

जिन देशों ने प्रतिबंध जारी किए हैं वे हैं संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और स्विट्जरलैंड. उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए ये प्रतिबंध असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी हैं.

कम हो रहे पर्यटक
दास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग इन देशों को ये प्रतिबंध हटाने के लिए राजी करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. मंत्री ने कहा, ऑस्ट्रेलिया से एक उच्च स्तरीय टीम ने हाल ही में इस पहलू पर विचार करने के लिए असम का दौरा किया था. उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 98,31,141 थी, जो 2023-24 में घटकर 70,67,335 और 2024-25 (जनवरी तक) में 67,88,565 रह गई.

चाय पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में दास ने कहा कि राज्य सरकार ने 2022-23 में असम में चाय पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और विकास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत चयनित चाय बागानों को पर्यटन क्षमता और हेरिटेज बंगलों के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button