
एलन मस्क के एआई टूल Grok के विवादित जवाबों के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के खिलाफ भारत में बड़ा एक्शन हो सकता है. उसके जवाबों से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है और Grok मुश्किल में पड़ने वाला है. आईटी मंत्रालय इस मामले की जांच करने वाली है. साथ ही Grok के जवाबों के लिए एक्स को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
एक्स पर यूजर Grok से देश के नेताओं को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. जिसके जवाब असहज करने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ चर्चा कर रहा है. पिछले साल सरकार गूगल के एआई टूल जेमिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर असहज करने वाले जवाब दिए थे. इसके बाद सरकार ने कार्रवाई की थी. एआई पर दिशानिर्देश जारी किए थे.
ब्लॉक होगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कंटेंट?
सूत्रों ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया सामग्री की जांच करने के लिए दिशानिर्देश लागू हैं. कंपनियों को इनका पालन करने की जरूरत है. आईटी एक्ट की धारा-79 (3) को चुनौती देने वाले सरकार के खिलाफ एक्स के मामले में सूत्र ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कंटेंट ब्लॉक करने संबंधी दलील पर कोर्ट अंतिम फैसला सुनाएंगी.
सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचा एक्स
एलन मस्क के एक्स ने भारत सरकार के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में केस दायर किया है. इसमें सामग्री विनियमन को गैरकानूनी और मनमाना बताया गया है. एक्स ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 (3) (बी) पर भी चिंता जताई है. इसका तर्क है कि ये सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करता है. साथ ही ऑनलाइन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चोट पहुंचाता है.