
बड़े भाई के शराब पीने से मना करने पर नाराज हाेकर युवक ने खुद का गला रेत लिया। नाजुक हाल में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।पूंछ के कनेछा गांव निवासी अखिलेश सेन (19) पुत्र बहादुर अपने बड़े भाई मनीष के साथ सेसा गांव में सैलून चलाता था। रविवार को दूज की पूजा के बाद दोनों भाइयों ने दुकान खोली। दोपहर को अखिलेश शराब पीकर दुकान में आ गया। मनीष ने उसे समझाते हुए शराब पीने से मना किया। यह सुनकर अखिलेश भड़क उठा। गाली गलौज करते हुए मनीष से मारपीट करने लगा।
गुस्से में उसने उस्तरा उठा लिया और अपने गले में मार लिया। उस्तरा लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। नाजुक हाल में उसे सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में अखिलेश सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि छानबीन में मालूम चला कि अखिलेश ने अपने गले पर वार करके खुद को घायल कर लिया था।