शंभू निवास में अरविंद सिंह मेवाड़ का शव, दहलीज पर रोते नजर आए लक्ष्यराज सिंह; कल होंगे अंतिम दर्शन..

राजस्थान में मेवाड़ राज घराने के सदस्य एवं सिटी पैलेस के संरक्षक अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनका शंव शंभू निवास में रखा गया. रविवार की सुबह उनका निधन हो गया. इस मौके पर उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शंभू निवास की सीढ़ियों पर बैठकर फुटकर रोते दिखाई दिए. इस दौरान परिवार और करीबी लोग उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

राजस्थान में मेवाड़ राज घराने के सदस्य एवं सिटी पैलेस के संरक्षक अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनका शंव शंभू निवास में रखा गया. रविवार की सुबह उनका निधन हो गया. इस मौके पर उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शंभू निवास की सीढ़ियों पर बैठकर फुटकर रोते दिखाई दिए. इस दौरान परिवार और करीबी लोग उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

अरविंद सिंह मेवाड़ का शव सोमवार की सुबह 7 बजे आमजन के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.पिता के निधन पर सबसे ज्यादा दुखी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ नजर आ रहे हैं. रविवार को भी वह शंभ निवास की सीढ़ियों पर बैठकर रोते नजर आए. वहीं उनके करीबी उन्हें सांत्वना देते रहे. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद से ही राज्य भर के तमाम गणमान्य लोग और राज परिवार के सदस्य शंभू निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को सांत्वना दी.

11 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह सात बजे शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर दोपहर में 11 बजे के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. यह शव यात्रा उदयपुर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महासतिया पहुंचेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से मेवाड़ की जनता में भी शोक की लहर है. उम्मीद है कि सोमवार को निकलने वाली उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ हो सकती है.

लक्ष्यराज सिंह ने की आधिकारिक पुष्टि
उधर, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई लोगों ने महाराणा को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद खुद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की. इसके बाद सिटी पैलेस के गेट बंद कर दिए गए.

…………………………………………

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button