
CBSE 12th Accountancy Exam: सीबीएसई 12वीं अकाउंटेंसी की परीक्षा को लेकर एक अपडेट आया है. सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने इस विषय की परीक्षा में छात्रों को कैलकुलेटर ले जाने और उनका उपयोग करने की इजाजत दे दी है. अकाउंटेंसी की परीक्षा 26 मार्च को होनी है. यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी.
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी है. अब छात्र अकाउंटेंसी की परीक्षा में कैलकुलेटर ले जा सकते हैं. सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने कक्षा 12वीं की अकाउंटेंसी परीक्षा के लिए कैलकुलेटर के उपयोग को मंजूरी दे दी है. समिति ने इसे छात्रों के तनाव को कम करने और मूल्यांकन की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से ‘लंबे समय से प्रतीक्षित पहल’ बताया है. हालांकि अभी इसपर अंतिम फैसला बोर्ड का सर्वोच्च शासी निकाय करेगा. फिलहाल विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षाओं में कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के शैक्षणिक विभाग के नेतृत्व वाली पाठ्यक्रम समिति ने पिछले साल नवंबर में कैलकुलेटर की अनुमति देने का फैसला किया था और कहा था कि यह कदम सीबीएसई को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाता है. समिति ने आगे कहा था कि इस फैसले का उद्देश्य लंबे कैलकुलेशन के भार को कम करना है, जिससे छात्रों को महत्वपूर्ण विश्लेषण और केस स्टडी पर ध्यान केंद्रित करने का मौका मिल सके. समिति ने ये भी फैसला किया है कि सीबीएसई परीक्षा के लिए स्वीकार्य कैलकुलेटर मॉडल पर डिटेल दिशा-निर्देश विकसित और जारी करेगा.
जताई गई थी ये चिंता
पिछले साल नवंबर में जो मीटिंग हुई थी, उसमें ये चिंता जताई गई थी कि अकाउंटेंसी में कैलकुलेटर की अनुमति देने से अन्य विषयों के लिए भी इसी तरह की मांग हो सकती है. हालांकि समिति ने स्पष्ट कर दिया कि ये सुविधा विशेष रूप से अकाउंटेंसी के लिए शुरू की जा रही है. शिक्षकों ने समिति के इस कदम का समर्थन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागपुर के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि हमें शिक्षकों को तर्क कौशल विकसित करने और छात्रों को मूल सिद्धांत को समझने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.
कब है अकाउंटेंसी की परीक्षा?
सीबीएसई 12वीं अकाउंटेंसी की परीक्षा 26 मार्च को होनी है. यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. कुल 80 अंकों की इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, दीर्घ उत्तरीय, लघु उत्तरीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वो परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि परीक्षा निर्धारित समय के लिए ही होती है. ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सही न होने की वजह से कई प्रश्न छूट भी सकते हैं.