
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सोफिया स्कूल में बच्चों की होली और बच्चों को रंग लाने से रोकने पर बवाल मच गया है. इस मामले पर खुद राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया है. उन्होंने सवाल पूछा है कि क्यों ने राज्य में ऐसे स्कूलों की मान्यता ही रद्द कर दी जाए. यही नहीं, उन्होंने इस मामले में इन स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई में शिकायत करने की बात भी कही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को होली खेलने से कोई कैसे रोक सकता है.
बता दें कि हाल ही में सोफिया स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को इस संबंध में मैसेज भेजा था. इसमें स्कूल प्रबंधन ने कहा था कि होली के त्योहार पर कोई छात्र स्कूल में होली के रंग लेकर ना आए. तर्क दिया था कि यह कदम सभी छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. इसी मैसेज में प्रबंधन ने चेतावनी दी थी कि यदि किसी छात्र के पास रंग पाया गया तो उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा. स्कूल प्रबंधन के इस संदेश के बाद राजधानी में बवाल मच गया है. एक तरफ अभिभावकों ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिकायत की है, वहीं खुद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लिया है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे सांप्रदायिक आदेश करार दिया. कहा कि किसी भी स्कूल में इस तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोफिया स्कूल की ओर से जारी इस संदेश के खिलाफ वह खुद दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में शिकायत दर्ज कराएंगे. यदि जरूरी हुआ तो इस स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने इस संदेश के जरिए राज्य में संचालित सभी निजी स्कूलों को दिया है. कहा कि बच्चों के बीच में इस तरह से संप्रदायिकता फैलाना गैरकानूनी है.