
होली पर पटना समेत कई रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े. इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इनमें से एक ट्रेन 12 और 13 मार्च को 12.30 बजे पटना से गोंदिया के लिए रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन पटना से उदयपुर के लिए 13, 20 और 27 मार्च को सुबह 6.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन दानापुर से पुणे के लिए 12,16 और 19 मार्च को सुबह 6:45 बजे दानापुर से रवाना होकर तीसरे दिन शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, मैहर, इटारसी और भुसावल के रास्ते चलेगी.
धीमी गति से चल रहा रेलवे लाइन का निर्माण
बिहार में शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, पटना और नेवरा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन के निर्माण में हो रही देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच रेलवे के इस ऐलान से लोगों को राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे द्वारा शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, पटना और नेवरा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन को जून तक चालू करने का दावा था. लेकिन जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है.
बरबीघा रेलवे स्टेशन नारायणपुर मोहल्ले में बन रहा था लेकिन प्लेटफॉर्म और पटरी बिछाने का काम अभी भी अधूरा है. बरबीघा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बनने वाला ओवरब्रिज और अंडरपास लंबे समय से रुका हुआ है. इन सब के अलावा शेरपर और पुनेसर में बनने वाले अंडरपास का काम भी अधर में लटका हुआ है.