Deoria News: कौशांबी में डबल मर्डर का था आरोपी, हत्या कर भागने की फिराक में था; RPF-GRP ने पकड़ा..

कौशांबी में हुए डबल मर्डर के आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हत्या करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते वह अपने इरादों में सफल नहीं हो सका।सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कौशांबी में दो लोगों की निर्मम हत्या की थी और मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही थीं। इस दौरान, RPF और GRP की संयुक्त टीम ने उसे रेलवे स्टेशन के पास दबोच लिया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है, और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में काफी हलचल मच गई है, और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं।

Deoria News: कौशांबी में हुए डबल मर्डर के आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हत्या करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते वह अपने इरादों में सफल नहीं हो सका।सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कौशांबी में दो लोगों की निर्मम हत्या की थी और मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही थीं। इस दौरान, RPF और GRP की संयुक्त टीम ने उसे रेलवे स्टेशन के पास दबोच लिया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है, और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में काफी हलचल मच गई है, और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं।

कौशांबी जिले में डबल मर्डर कर ट्रेन से भाग रहे आरोपी को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार भोर में भटनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वह हत्या के बाद भटनी के रास्ते बिहार के सिवान में अपने रिश्तेदार के यहां जाने के फिराक में था। कौशांबी पुलिस की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में सोमवार को  मां -बेटे की हत्या हुई थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी, तभी उसका लोकेशन वाराणसी से भटनी जा रही ट्रेन में मिला।चरवा थाना प्रभारी की सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप पाण्डेय, जीआरपी एसओ दिनेश सिंह ने भटनी रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर शनि सरोज निवासी काजू थाना चरवा को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने बताया कि कौशांबी में दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button