Kanpur Murder : मोबाइल पर मिले थे फोटो-वीडियो, प्रेमी ने ब्लेड मारा..

कानपुर में बर्रा थानाक्षेत्र के कर्रही गुंजन विहार में 12वीं की छात्रा की हत्या करने के बाद से फरार चल रहे सिरफिरे प्रेमी को कानपुर पुलिस ने मंगलवार फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मूलरूप से फतेहपुर जिले के हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी प्रेमी शिवम उर्फ रॉक्सी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले छात्रा से उसका संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुआ था। इंटा पर चैटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। फिर बातचीत से मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कसमे भी खाई थीं। उसके अनुसार छात्रा उसके कमरे पर पहले भी कई बार आ चुकी थी।

Kanpur Murder : कानपुर में बर्रा थानाक्षेत्र के कर्रही गुंजन विहार में 12वीं की छात्रा की हत्या करने के बाद से फरार चल रहे सिरफिरे प्रेमी को कानपुर पुलिस ने मंगलवार फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मूलरूप से फतेहपुर जिले के हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी प्रेमी शिवम उर्फ रॉक्सी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले छात्रा से उसका संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुआ था। इंटा पर चैटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। फिर बातचीत से मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कसमे भी खाई थीं। उसके अनुसार छात्रा उसके कमरे पर पहले भी कई बार आ चुकी थी।

अन्य युवतियों के साथ तस्वीरें व वीडियो देखकर भड़क उठी छात्रा
यही वजह है कि इस बार भी जब छात्रा ने उसे मंगलवार को कॉल किया, तो वह उसे मिलने पहुंचा। फिर वहां से दोनों गुंजर विहार स्थित शिवम के कमरे में पहुंच गए। हालांकि यहां पहुंचते ही छात्रा ने उसका मोबाइल चेक करना शुरू कर दिया। मोबाइल में शिवम की अन्य युवतियों के साथ तस्वीरें व वीडियो देखकर छात्रा भड़क उठी। जब छात्रा उलाहना देने लगी तो आरोपी ने सर्जिकल ब्लेड से उसका गला काट दिया।

छात्रा ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही
डीसीपी साउथ अशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी शिवम पहले बिंदकी स्थित अपने मामा के नर्सिंग होम में काम करता था।  फिर कानपुर के नौबस्ता इलाके में स्थित नमामि गंगे हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय का काम करने लगा। मंगलवार को फोन पर फोटो-वीडियो मिलने के बाद दोनों के बीच पहले गालीगलौज और फिर मारपीट हुई। इस बीच छात्रा ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही।

सर्जिकल ब्लेड से काट दी गर्दन
इस पर उसने सर्जिकल ब्लेड से उसकी गर्दन काट दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शिवम के हाथ में भी ब्लेड से चोट लग गई। घटना के बाद उसने छात्रा की सहेली को कॉल किया, फिर रिश्तेदारी में चला गया था। मंगलवार को वह शहर आया था, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया। डीसीपी ने बताया कि बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वाईफाई से मोबाइल चलाती थी मृतका
घर वालों का दावा था कि बेटी के पास मोबाइल नहीं था। वहीं, शिवम ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक मोबाइल है, जिसकी जानकारी मृतका के परिवार वालों को नहीं है। इसी फोन में वह वाईफाई के जरिये इंस्टाग्राम चलाथी थी। अब पुलिस गहनता से पड़ताल के लिए किशोरी की सहेली का भी बयान दर्ज करेगी।

जेवर लूटने का भी आरोप
पुलिस ने मामले में सोमवार को शिवम पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इधर मंगलवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे छात्रा के परिजनों ने बताया कि छात्रा ने जो जेवर पहने थे, वह उसके शरीर पर नहीं मिले। परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद शिवम छात्रा के गले की चेन, सोने की अंगूठी और कान के बाले लूट कर फरार हो गया था। थानाप्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की दूसरी तहरीर को भी विवेचना में शामिल करते हुए लूट की धारा बढ़ाई जाएगी।

90 फीसदी से ज्यादा कट गई थी गर्दन
मंगलवार को तीन डॉक्टरों की पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ छात्रा का पोस्टमार्टम किया। पैनल में सीएचसी सरसौल की डॉ. अनीता, केपीएम हॉस्पिटल से डॉ. शरद चंद्रा और डॉ. मनोज राव शामिल रहे। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक सर्जिकल ब्लेड की तेज धार की वजह से छात्रा की गर्दन 90 फीसदी से ज्यादा कट गई थी। सांस नली व ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड बनाई गई है।

घर में ताला डाल मकान मालकिन हुई भागी
हत्याकांड के बाद मकान मालकिन घर में ताला डालकर परिवार संग भाग गई है। उसके बेटे ने भी हत्यारोपी पर कमरे में लड़कियां लेकर आने का आरोप लगाया है। मकान मालकिन के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button