
अपने मॉरीशस दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-मॉरीशस साझेदार नहीं, एक दूसरे का हमदर्द है भारत और मॉरीशस साझेदारी को और मजबूत करेंगे. दोनों देशों का संबंध केवल हिंद महासागर से ही नहीं, बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है मॉरीशस के विकास योजनाओं में भारत बड़ी भूमिका निभाएगा दोनों देशों के उभरते क्षेत्रों में हमारा दृष्टिकोण साझा है पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा हो या शिक्षा, भारत-मॉरीशस साथ खड़े हैं
पीएम रामगुलाम के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या कोविड की विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं पिछले 10 साल में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं
सेफ इंडियन ओसियन हमारी साझी प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि मैं और प्रधानमंत्री जी सहमत हैं कि रक्षा सहयोग और मैरीटाइम सिक्योरिटी हमारी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का अहम हिस्सा है. फ्री, ओपन, सेक्योर एंड सेफ इंडियन ओसियन हमारी साझी प्राथमिकता है. हम मॉरीशस के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्लोबल साउथ हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकन भू-भाग, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझीदार है. 10 साल पहले, विजन SAGAR यानि Security and Growth for All in the Region की आधारशिला यहीं मॉरीशस में रखी गई थी. इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए हम SAGAR विजन लेकर चले हैं.
प्रगति की राह पर हम एक दूसरे के साथी
पीएम मोदी ने कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं. अगले पांच वर्षों में भारत में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. हमारे बीच लोकल करेंसी में आपसी व्यापार का सेटलमेंट करने पर भी सहमति बनी है. आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को Enhanced Strategic Partnership का दर्जा देने का निर्णय लिया है. हमने निर्णय लिया कि मॉरीशस में संसद की नई बिल्डिंग बनाने में भारत सहयोग करेगा. यह मदर ऑफ डेमेक्रेसी की ओर से मॉरीशस को भेंट होगी.