
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना को कैंसर के इलाज में बेहद उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के रोगियों के इलाज के लिए वर्ष 2025-26 में करीब 200 डे कैंसर केयर सेंटर और बाद में सभी जिलों में ऐसे केंद्र खोले जाएंगे. जेपी नड्डा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया, आयुष्मान भारत योजना कैंसर के इलाज में बेहद उपयोगी है. लांसेट की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत के कार्यान्वयन से आज भारत में कैंसर का इलाज स्क्रीनिंग के 30 दिन के अंदर शुरू हो रहा है, जो बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में डे कैंसर केयर सेंटर खोले जाने की बात की गई और देश के हर जिले में ये केंद्र खोले जाएंगे.
जेपी नड्डा ने और क्या कहा?
नड्डा के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 के बजट में ऐलान किया है कि 25-26 में 200 डे कैंसर केयर सेंटर खोले जाएंगे और बाद में सभी जिलों में इन्हें खोला जाएगा.
उन्होंने कहा, इनका कैंसर के मरीजों को बहुत लाभ होगा. झज्जर में 700 बिस्तरों का, देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है. इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. लेकिन डे कैंसर केयर सेंटर में भी आधुनिक सुविधाएं होंगी जिसकी वजह से इनकी उपयोगिता बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य को एफोडेर्बल, एक्सेसिबल और एक्विटिबल बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल पर जोर दिया जाता है और सरकार की ओर से इसके लिए कई तरह से सहयोग दिया जा रहा है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किस तरह की जरूरत?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसकी योजना नीचे से बनाई जाती है जिसमें देखा जाता है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किस तरह की जरूरत है. उनके अनुसार, यह प्लान इम्प्लीमेंटेशन प्रोग्राम (पीआईपी) के तहत होता है. इसके तहत देखा जाता है कि आरोग्य मंदिर को इमारत, मानव संसाधन, उपकरण में से किसकी जरूरत है और फिर राशि दी जाती है और इस तरह अवसंरचना विकसित की जा रही है.