
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर भूपेश बघेल भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा. इस दौरान पूर्व सीएम के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. घर के कैश जब्त करने के बाद नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी. इस दौरान 33 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी जब्त की गई है. छापेमारी कर वापस लौट रही ईडी की टीम पर हमला हुआ.अधिकारियों का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के परिसरों की तलाशी से नाराज थे. ED की इस छापेमारी के बाद सियासत तेज हो चली है. ऐसे आइये जानते हैं भूपेश बघे कितनी संपत्ति के मालिक हैं.छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि बदनाम करने के लिए ईडी ने रेड की हुई है. पंजाब का प्रभार मिला है, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई इससे बीजेपी बौखला गई है.
कितने करोड़ के मालिक हैं भूपेश बघेल?
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संपत्ति के मामले में सीएम विष्णुदेव साय से ज्यादा अमीर हैं. लोकसभा चुनाव में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, भूपेश बघेल के पास कुल चल-अचल संपत्ति 34 करोड़ 39 लाख रुपये के करीब है. चल संपत्ति के मामले में भूपेश बघेल अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल से काफी पीछे हैं. बघेल से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास मौजूद है.हलफनामे में भूपेश बघेल ने बताया था कि उनके पास 1,30,56,420 रुपये बैंक खाते में हैं. वहीं, पत्नी के पास 2,79,62,656 रुपये बैंक में जमा हैं.
कैसा है भूपेश बघेल राजनीतिक सफर?
भूपेश बघेल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत युवा कांग्रेस के सदस्य के रूप में की. 1993 में बघेल ने पहली बार पाटन विधानसभा से चुनाव जीता और फिर वहां से पांचवीं बार चुनकर विधानसभा पहुंचे. भूपेश बघेल 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने रमन सिंह को हराकर राज्य में कांग्रेस की वापसी कराई थी. भूपेश बघेल 3 दिसंबर 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे.