हलाल के बाद झटका सर्टिफिकेट: महाराष्ट्र में हिंदुओं के लिए लाया जा रहा मल्हार सिस्टम, क्या है इसका मकसद?

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नीतेश राणे ने हलाल मीट के सामने अब झटका मीट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस वेबसाइट के जरिए हिन्दू ग्राहकों को हिन्दू व्यापारियों से मांस उपलब्ध करवाया जाएगा, जो हलाल सर्टिफिकेट की जगह झटका सर्टिफिकेट वाला होगा. इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि ये दुकानें केवल हिंदुओं की ओर से चलाई जाएंगी. राणे ने झटका मीट सप्लायर्स के लिए मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम नाम से एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नीतेश राणे ने हलाल मीट के सामने अब झटका मीट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस वेबसाइट के जरिए हिन्दू ग्राहकों को हिन्दू व्यापारियों से मांस उपलब्ध करवाया जाएगा, जो हलाल सर्टिफिकेट की जगह झटका सर्टिफिकेट वाला होगा. इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि ये दुकानें केवल हिंदुओं की ओर से चलाई जाएंगी. राणे ने झटका मीट सप्लायर्स के लिए मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम नाम से एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की.

नितेश राणे ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. Malharcertification.com के माध्यम से मल्हार सर्टिफिकेशन की शुरुआत की गई है. इस सर्टिफिकेशन के जरिए आपको अपने अधिकार का मांस उपलब्ध होगा, जहां 100 फीसदी हिंदू समाज रहेगा और मांस बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू ही होगा. इसके तहत मांस में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होगी.’

लोगों से क्या की अपील?
उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं सभी से आग्रह करता हूं कि मल्हार सर्टिफिकेशन का अधिक से अधिक उपयोग करें और जहां यह प्रमाणपत्र न हो, वहां से मांस न खरीदें. इस पहल से हिंदू समाज के युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, यह निश्चित है.’

क्या है मल्हार सिस्टम?
मल्हार झटका मटन और चिकन विक्रेताओं के लिए एक प्रमाणित मंच है. यह सुनिश्चित करता है कि हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार बलि दिया जाने वाला बकरा और भेड़ का मांस ताजा, साफ, लार से दूषित न हो और किसी अन्य जानवर के मांस के साथ मिश्रित न हो. यह मांस विशेष रूप से हिंदू खटिक समुदाय के विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध है. इसलिए, हम सभी को मल्हार द्वारा प्रमाणित विक्रेताओं से ही मटन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

…………………………………..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button