बीजेपी नेता का दावा- बिहार हिंदू राज्य, JDU ने किया विरोध, CM और मंत्रियों का बयान..

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर नेता से लेकर मुख्यमंत्री तक चर्चा हो रही है. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बिहार हिन्दू राज्य है. बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र की बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी विधायक ने कहा है कि बिहार हिन्दू राज्य है, यहां के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हिंदू हैं.वहीं जदयू के मंत्री मदन साहनी ने कहा कि बिहार हिन्दू राज्य नहीं है. इसके लिए तो संविधान में संशोधन करना होगा. राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा है कि भाजपा बिहार में चुनाव के पहले धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहती है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि भाजपा विधायक पर कारवाई होनी चाहिए.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर नेता से लेकर मुख्यमंत्री तक चर्चा हो रही है. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि बिहार हिन्दू राज्य है. बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र की बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी विधायक ने कहा है कि बिहार हिन्दू राज्य है, यहां के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हिंदू हैं.वहीं जदयू के मंत्री मदन साहनी ने कहा कि बिहार हिन्दू राज्य नहीं है. इसके लिए तो संविधान में संशोधन करना होगा. राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा है कि भाजपा बिहार में चुनाव के पहले धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहती है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि भाजपा विधायक पर कारवाई होनी चाहिए.

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कानून पारित किया जाए
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 दिनों के बिहार दौरे पर हैं और उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर सियासी गलियारे में हवा तेज हो गई है. उन्होंने कहा था कि बिहार में हिंदुओं का परचम दिखाई पड़ रहा है. लोग कहते हैं कि हमको कि तुमको बिहार आने से जेल में डाल दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बिहार हमारा है और हम बिहार के हैं तो हम आते रहेंगे. हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं, हम तो हनुमान जी के सेवक हैं और मरते दम तक उनका दरबार लगाते रहेंगे. साथ ही बिहार भी हमेशा आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए.

बाबाओं के दरबार में तय बातों से नहीं चलता है देश
वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि ये देश बाबाओं के आदेश पर नहीं चलेगा. बल्कि, इस देश का एक संविधान है और देश उसी सिद्धांतों के आधार पर चलता है. भारत में चलने वाली चीजें, बाबाओं के दरबार में तय नहीं की जाती हैं.

देश का संसद है और वहां पर देश को चलाने वाले लोग मौजूद हैं. पीके ने कहा कि देश को चलाने के लिए जो भी कानून बनाए जाते हैं, वो संसद में ही बनाए जाते हैं. संसद में मौजूद लोग जनता के द्वारा चुने जाते हैं. इसलिए अगर को बाबा प्रवचन दे रहा है तो देश में उससे तय नहीं होती हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button