
Surya Gochar 2025 Positive Effects: ग्रहों के राजा सूर्य देव अभी शनि देव की राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं. बहुत जल्द सूर्य देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं.वो कुंभ से गुरू बृहस्पति की राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के देव के इस गोचर से कुछ राशियों के जातकों की तकदीर बदल सकती है और उनको हर क्षेत्र में लाभ हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौनसी हैं.ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर माह सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. सूर्य देव अभी अपने पुत्र शनि देव की राशि कुुंभ में गोचर कर रहे हैं. 14 मार्च को सूर्य देव का राशि परिवर्कन होगा और वो कुंभ से निकलकर गुरू बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे.
14 मार्च को देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा. सूर्य देव 14 मार्च को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस राशि में सूर्य देव का गोचर एक माह तक होगा. सूर्य देव 14 अप्रैल को तड़के 3 बजकर 30 मिनट तक मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी, लेकिन इस दौरान कुछ राशियों के जातकों की किस्मत पलट सकती है. उनको लाभ ही लाभ हो सकता है.
वृषभ राशि
होली के दिन सूर्य देव का मीन राशि में गोचर वृषभ राशि के जातकों को शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. ये समय वृषभ राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. करियर में सफलता मिल सकती है. कार्यस्थल पर लोगों से सहयोग मिल सकता है. काम की सराहना हो सकती है. इस समय वृषभ राशि के जातकों का आर्थिक स्थिति और अधिक अच्छी हो सकती है. समाज में मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है.